प्रशासनमध्यप्रदेश

आधार, समग्र एवं जाति प्रमाण पत्र बनवाने 9 से 14 सितंबर तक लगेंगे संकुलवार शिविर शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों को ऐसे प्रकरणों की सूची 5 सितंबर 2024 तक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया

कलयुग की कलम से राकेश यादव

आधार, समग्र एवं जाति प्रमाण पत्र बनवाने 9 से 14 सितंबर तक लगेंगे संकुलवार शिविर शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों को ऐसे प्रकरणों की सूची 5 सितंबर 2024 तक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया

कलयुग की कलम कटनी-कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर छात्रों के आधार अपडेट, सुधार, समग्र एवं जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु 9 सितंबर से 14 सितंबर तक संकुलवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह ने बताया कि आयोजित शिविर मे छात्रों का आधार संशोधन, समग्र आईडी नवीन, संशोधन, नवीन जाति प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र मे जन्मतिथि का सुधार कार्य किया जायेगा। इस हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समस्त संकुल प्राचार्यों को प्रकरणवार छात्रों की सूची एवं आवश्यक दस्तावेज एकत्र करने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि शिविर में ऐसे प्रकरणों का निराकरण किया जा सके। जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के संबंध मे संकुल अंतर्गत आने वाले समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों को ऐसे प्रकरणों की सूची 5 सितंबर 2024 तक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Related Articles

Back to top button