प्रशासनमध्यप्रदेश

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 157 आवेदनों पर अधिकारियों ने सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के दिए निर्देश 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 157 आवेदनों पर अधिकारियों ने सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के दिए निर्देश

कलयुग की कलम कटनी-कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर मंगलवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान जिले के दूर- दराज से पहुंचे लोगों के आवेदन पर सहानुभूति पूर्वक सुनवाई की जाकर प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिये गये।

जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर द्वय प्रमोद चतुर्वेदी, विवेक गुप्ता ने जनसुनवाई में पहुंचें लोगों के आवेदनों पर सुनवाई करते हुए उचित निराकरण के निर्देश दिए।

 157 आवेदनों पर हुई सुनवाई

मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में कुल 157 आवदेन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में राजस्व विभाग, अवैध कब्जा हटाने, विद्युत विभाग, पुलिया निर्माण, शासकीय योजनाओं के तहत ऋण प्रदान करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आवंटन, वाहन भत्ता प्रदान करने, शासकीय भूमि का पट्टा प्रदान करने, भूमि का सीमांकन कराने, शासकीय भूमि का आम रास्ता खुलवाने सहित अन्य 157 आवेदनों पर सुनवाई की जाकर संबधित विभाग प्रमुखों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button