मध्यप्रदेश

कटनी जिले में राजस्व महाअभियान में कोताही बरतने पर तीन पटवारियों की वेतनवृद्धि पर लगाई गई रोक

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में जिले में संचालित राजस्व महा अभियान 2.0 के तहत लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के कार्य में रूचि नहीं लेने और कोताही बरतने पर कटनी के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रदीप कुमार मिश्रा ने तीन पटवारियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक वेतन वृद्धि रोके जाने की शास्ति अधिरोपित करते हुए असंचयी प्रभाव से एक वेतन वृद्धि रोकने का आदेश जारी किया है।

एस.डीएम कटनी श्री मिश्रा ने पटवारी हल्का ग्राम मुड़वारा तथा बरगवां के पटवारी तुलाराम वर्मा एवं ग्राम छपरवाह के पटवारी भानसिंह बागरी और पटवारी हल्का ग्राम खिरहनी के पटवारी प्रकाश गुप्ता द्वारा कोताही बरतने पर इनके विरूद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के प्रावधानों के तहत वेतन वृद्धि रोकने की शास्ति अधिरोपित की है।

उल्लेखित तीनों पटवारियों को एस.डी.एम कार्यालय से समय- समय पर दूरभाष के माध्यम से तथा व्हाट्सएप द्वारा बीते 22 अगस्त को नक्शा तरमीम कार्य की समीक्षा हेतु प्रातः 10 बजे कार्यालय में उपस्थित होने हेतु सूचना दी गई थी। किंतु पटवारी श्री वर्मा, श्री बागरी और श्री गुप्ता अनुपस्थित रहे और कार्य प्रगति के संबंध में इन तीनों पटवारियों द्वारा कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। साथ ही एस.डी.एम कार्यालय द्वारा तीनों पटवारियों को 22 अगस्त को ही कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन इन तीनों द्वारा कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर शासन के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में कोताही बरतने और लापरवाही पूर्ण कृत्य के लिए कार्यवाही करते हुए एस.डी.एम श्री मिश्रा ने एक वेतनवृद्धि रोके जाने की शास्ति अधिरोपित करते हुए एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने का आदेश पारित किया है।

Related Articles

Back to top button