पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में गुज़री 24 फरियादें एसपी विश्वकर्मा ने दी तत्काल कार्रवाई की हिदायत, अधिकारियों में दिखी फुर्ती
कलयुग की कलम से राकेश यादव

पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में गुज़री 24 फरियादें एसपी विश्वकर्मा ने दी तत्काल कार्रवाई की हिदायत, अधिकारियों में दिखी फुर्ती
कलयुग की कलम कटनी – आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से हर मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई के तहत पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा ने मंगलवार (2 दिसंबर 2025) को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में नागरिकों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त सभी आवेदनों पर तुरंत और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
कुल 24 शिकायतें दर्ज — विवाद से लेकर धोखाधड़ी तक
इस सप्ताह की जनसुनवाई में 24 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें— आपसी विवाद
• पारिवारिक कलह
• पैसों का लेन–देन
• जमीन व प्लॉट संबंधी धोखाधड़ी
• शिकायतों पर सुनवाई न होने की समस्या
• महिलाओं से जुड़े अपराध
• अन्य पुलिस कार्रवाई से जुड़े प्रकरण मुख्य रूप से शामिल रहे।
प्रत्येक आवेदक से विस्तृत चर्चा—मुकदमों पर तेज़ कार्रवाई के आदेश
एसपी विश्वकर्मा ने सभी फरियादियों की समस्याएँ ध्यानपूर्वक सुनकर संबंधित थाना प्रभारियों और अधिकारियों को समयबद्ध एवं पारदर्शी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।जिन मामलों में अन्य विभागों की भूमिका पाई गई, उनमें आवेदकों को वहां संपर्क करने की सलाह भी दी गई, ताकि समाधान में देरी न हो।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुई जनसुनवाई
जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया सहित कई राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के मुताबिक प्रत्येक शिकायत का गंभीरता से अध्ययन किया और आवश्यक कार्यवाही शुरू की।जनसुनवाई के माध्यम से पुलिस प्रशासन का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का सीधे संज्ञान लेकर त्वरित निपटारा करना है, जिससे आमजन को न्याय और सुरक्षा की भावना मजबूत हो सके।




