प्रशासनमध्यप्रदेश

कटनी पुलिस की जनसुनवाई में 21 आवेदकों की हुई सुनवाई अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याएं सुनी गईं, त्वरित एवं पारदर्शी कार्यवाही के दिए निर्देश

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कटनी पुलिस की जनसुनवाई में 21 आवेदकों की हुई सुनवाई अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याएं सुनी गईं, त्वरित एवं पारदर्शी कार्यवाही के दिए निर्देश

कलयुग की कलम कटनी – पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मंगलवार को कटनी पुलिस कंट्रोल रूम में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं, जिन्हें वरिष्ठ अधिकारियों ने गंभीरता से सुना और उनके निराकरण हेतु त्वरित एवं पारदर्शी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान कुल 21 आवेदकों ने अपनी शिकायतें प्रस्तुत कीं, जिनमें मुख्य रूप से भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, धोखाधड़ी, मारपीट, महिला संबंधी प्रकरणों एवं सिविल विवाद से जुड़ी शिकायतें शामिल रहीं। पुलिस अधिकारियों ने प्रत्येक आवेदन का बारीकी से अध्ययन कर संबंधित थाना प्रभारियों को समयसीमा में कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य आम जनता की बात सीधे सुनना और उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा एवं न्याय दिलाने के लिए सदैव तत्पर है। किसी भी प्रकार की शिकायत या अन्याय की स्थिति में पीड़ित व्यक्ति को थाने या पुलिस कार्यालय में बिना किसी झिझक के अपनी बात रखनी चाहिए।

उन्होंने सम्बंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि सभी मामलों में न्यायपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की जाए तथा आवेदकों को की गई कार्रवाई की जानकारी समय-समय पर दी जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिसकर्मी आमजन के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाएं, जिससे जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हो।

जनसुनवाई के अंत में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को इस प्रकार की जनसुनवाई आयोजित की जाएगी, ताकि नागरिकों की शिकायतें सीधे पुलिस प्रशासन तक पहुंचें और उनका समाधान प्राथमिकता से किया जा सके।

Related Articles

Back to top button