Blogमध्यप्रदेश

लाडली बहना की 20वीं किस्त आज नहीं आएगी, जानें नई तारीख

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश की लोकप्रिय और महत्वकांक्षी योजना में शामिल है। स्कीम की लाभार्थी महिलाओं के खातें में हर महीने 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाती है। नए साल पर भी इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। लाडली बहना योजना की किस्त ज्यादातर महीने की दस तारीख को दी जाती है। आज 10 जनवरी है लेकिन आज लाडली बहनों को योजना की 20वीं किस्त नहीं मिलेगी। सीएम मोहन ने इसकी तारीखों में बदलाव किया है। इसकी जानकारी सीएम ने एक्स पर साझा की है।

बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लाडली बहना योजना को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है। वीडियो पोस्ट साझा करते हुए सीएम ने लिखा कि, ’12 जनवरी से प्रदेशभर में स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ होगा। उसी दिन मैं शाजापुर जिले के कालापीपल तहसील से लाड़ली बहनों के खातों में “लाड़ली बहना योजना” की राशि अंतरित करूंगा।’

Related Articles

Back to top button