मध्यप्रदेश

गुटखा चबाते हुए डीआईजी मैडम के पास पहुंचा हवलदार, मुंह में गुटखा रखकर जवाब देते समय जर्दा आया बाहर, सस्पेंड

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

ग्वालियर- इन दिनों पुलिस अफसर रात में निकल कर थाने और गश्त चैक कर रहे हैं। इस कड़ी में मंगलवार रात डीआइजी कृष्णावेनी देशावतु ने शहर में राउंड लिया और महाराजपुरा थाने आकर वहां की स्थिति देखी। यहां उन्होंने हवलदार महेन्द्र सिंह से अपराध रजिस्टर, गुंडा रेकार्ड और चैकिंग रजिस्टर की जानकारी मांगी। हवलदार गुटखा चबाते हुए डीआईजी के पास पहुंच गए। मुंह में गुटखा रखकर जवाब देते समय उनका जर्दा बाहर आ गया। इस पर डीआइजी ने इसे अनुशासनहीनता मानकर हवलदार को सस्पेंड कर दिया।

Related Articles

Back to top button