Blog

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान चैन की नींद लेते नजर आए मोहन सरकार ने दो मंत्री, कांग्रेस ने विडियो शेयर करते हुए लिखा ‘सब गोलमाल है’

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

इंदौर- मध्य प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में माननीयों की अजीब व्यवहार देखने को मिला है। दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी के महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार के दो कैबिनेट मंत्री सोते नजर आए। इन सोते हुए मंत्रियों पर कांग्रेस ने भी चुटकी ली है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें ये दोनों मंत्री सोते नजर आए।
आपको बता दें कि इंदौर के रविंद्रनट गृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सूरज पोर्टल लॉन्चिंग का वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अन्य गणमान्यों के साथ साथ कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और कैबिनेट मंत्री विजय शाह भी इंदौर के रविंद्रनट गृह टैगोर पहुंचे थे।

चैन की नींद लेते नजर आए दोनों मंत्री

खास बात ये है कि कार्यक्रम में जिस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन चल रहा था। उसी दौरान दोनों ही मंत्री अपनी-अपनी सीट पर चैन की नींद लेते हुए नजर आ रहे थे। दोनों का सोते हुए वीडियो कार्यक्रम के बाद जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

‘सब गोलमाल है’

वीडियो वायरल होने के बाद दोनों ही मंत्रियों द्वारा इसपर कोई सफाई नहीं दी गई है। हालांकि, दूसरी तरफ इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कियास जिसमें लिखा गया कि ‘सब गोलमाल है।’

Related Articles

Back to top button