मध्यप्रदेश

वृक्षारोपण से आगे बढ़कर संरक्षण की ओर: “विजन” ने प्रारंभ किया पर्यावरणीय पहल प्रोजेक्ट तरु.. कार्यशाला का आयोजन, युवाओं को दिया गया संरक्षण का प्रशिक्षण

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी जिले में सक्रिय पर्यावरण संरक्षण समूह विजन द्वारा एक और ठोस कदम उठाते हुए बहुप्रतीक्षित अभियान “प्रोजेक्ट तरु” की विधिवत शुरुआत की गई। केवल पौधारोपण नहीं, अपितु उनके संरक्षण, संवर्धन और सतत देखभाल को केंद्र में रखकर यह प्रकल्प डिज़ाइन किया गया है। इसकी शुरुआत एक प्रेरणादायक और तकनीकी रूप से समृद्ध प्रशिक्षण कार्यशाला से हुई, जिसका आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय कटनी में किया गया।

इस कार्यशाला में विजन के समर्पित चयनित युवा वॉलिंटियर्स को अध्यक्ष आशुतोष माणके के द्वारा वृक्षारोपण की वैज्ञानिक विधियाँ, मिट्टी और मौसम के अनुसार पौधों का चयन, ड्रिप सिंचाई प्रणाली, जिओ टैगिंग के माध्यम से मॉनिटरिंग, और स्थायी संरक्षण उपायों की गहन जानकारी दी गई।

प्रोजेक्ट तरु की विशेषताएँ

3000 पौधों का रोपण एवं दीर्घकालिक संरक्षण का लक्ष्य। हर पौधे के लिए ड्रिपिंग सिस्टम, जिओ टैगिंग और स्थानीय संरक्षक नियुक्त किए जाएंगे।

“जन्मदिन विशेष पौधारोपण” की अभिनव योजना: समाज के लोग अब अपने जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ या अन्य विशेष अवसरों पर पौधे लगाकर उन्हें संरक्षित कर सकेंगे। स्थानीय नगर निगम, वन विभाग, जन अभियान परिषद तथा विद्यालय समिति जैसे संस्थानों की सक्रिय भागीदारी। अभियान का समन्वय एवं मॉनिटरिंग विजन की टीम द्वारा सप्ताहवार किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बालमुकुंद मिश्रा, ब्लॉक समन्वयक – जन अभियान परिषद उपस्थित रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य में “एक पेड़ माँ के नाम” जैसे अत्यंत भावनात्मक और प्रेरक अभियानों की चर्चा की और बताया कि वृक्षारोपण को कैसे व्यक्तिगत जिम्मेदारी और भावनात्मक जुड़ाव से जोड़ा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button