मध्यप्रदेश

एमपी के शहडोल में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, महिलाओं ने बरसाए पत्थर, SI समेत कई जवान घायल

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से बड़ा मामला सामने आया है। जहां सराफा व्यापारियों पर हुए गोलीकांड के आरोपियों की तलाश में गई पुलिस पर पथराव हो गया। जिसमें महिला कांस्टेबल समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

दरअसल पुलिस ईरानी मोहल्ले में आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंची थी। मोहल्ले का रास्ता संकरा होने के कारण पुलिस की गाड़ी अंदर नहीं जा पाई। इस दौरान यूपी की महराजगंज पुलिस भी बुढ़ार थाना पुलिस के मोहल्ले में मौजूद थी। यूपी पुलिस आरोपी युसुफ की तलाश में पहुंची थी। उन्होंने उसे पकड़ भी लिया, लेकिन देखते ही देखते मोहल्ले में तनावपूर्ण माहौल बन गया।

मोहल्ले में भीड़ बढ़ने एकत्रित हो गई। तभी कांस्टेबल से भीड़ ने धक्का-मुक्की की और पुलिसकर्मियों पर पथराव करना शुरु कर दिया।

18 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

ईरानी मोहल्ले में हुए हमले में महिला आरक्षक सरिता और कांस्टेबल आशीष तिवारी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस के द्वारा 18 लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है।

आरोपियों की तलाश में चार राज्यों की पुलिस पहुंची

शहडोल के बुढ़ार थाना क्षेत्र में यूपी और छत्तीसगढ़ पुलिस पहुंची है। ईरानी मोहल्ले में रहने वाला तौहीद 65 लाख की लूट मामले में फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस आई है। साथ ही राजस्थान में इन अपराधियों द्वारा कई अपराध किए गए हैं। जिसके चलते वहां की पुलिस भी संपर्क में बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button