घटना दमोह जिला मुख्यालय की है जहां जबलपुर नाका चौकी के पास एक खाली पड़े हाथ ठेले पर एक प्रधान आरक्षक किसी शराबी के साथ सोता दिखा। किसी राहगीर ने शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी और शराबी दोनों का लिपटकर सोता देख उनका वीडियो अपने मोबाइल पर बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी का चेहरा नहीं दिख रहा है। लेकिन जिस हालत में वो दिख रहा है उससे साफ लग रहा है कि पुलिसकर्मी भी काफी नशे में धुत है।
अधिकारी बोले कार्रवाई होगी
शराबी के साथ सोते पुलिस आरक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया है। सीएसपी अभिषेक तिवारी ने कहा कि पता किया जा रहा है कि पुलिसकर्मी कौन है। इस बात की जानकारी ली जाएगी कि उसने यह हालात किस परिस्थिति में निर्मित किया है और यदि वह दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।