मध्यप्रदेशराजनीति

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज एमपी के दौरे पर, मंडला व कटनी में करेंगे चुनावी सभा को सम्बोधित, पढ़े पूरा शेड्यूल

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

मंडला/कटनी- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 11 अप्रैल को मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। वे मंडला और कटनी जिलों में जनसभा करेंगे। दरअसल, लोकसभा चुनाव में बीजेपी का आदिवासी वोटरों पर फोकस है। प्रदेश में इस वक्त 22 फीसदी आदिवासी वोटर हैं। मंडला लोकसभा में कांग्रेस के पू्र्व अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दौरा करने आ रहे हैं। वे दोपहर 12.50 बजे मंडला के रपटा घाट पर मां नर्मदा के दर्शन कर पूजन-अर्चना करेंगे। इसके बाद दोपहर 1:10 बजे रानी दुर्गावती प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 1.30 बजे पुलिस ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.50 बजे कटनी के विजयनाथ धाम मंदिर में दर्शन कर पूजन-अर्चना करेंगे। दोपहर 3.10 बजे विजयनाथ धाम मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी तरह केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी प्रदेश के दौरे पर हैं। वे मऊगंज और सतना में जनसभा को संबोधित करेंगे। वे रीवा से जनार्दन मिश्र और सतना में गणेश सिंह के पक्ष में जनता से वोट मांगेंगे। सिंह को क्षत्रिय वोटर्स साधने के लिए चुनावी मैदान में उतारा गया है।

Related Articles

Back to top button