जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल की एक-एक बूंद बचाने छात्रों ने लिया संकल्प ढीमरखेड़ा सहलावन पिपरिया में छात्रों ने की पुराने कुएं की सफाई
कलयुग की कलम से राकेश यादव

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल की एक-एक बूंद बचाने छात्रों ने लिया संकल्प ढीमरखेड़ा सहलावन पिपरिया में छात्रों ने की पुराने कुएं की सफाई
कल की कलम ढीमरखेड़ा -जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में जिले भर में जल संरक्षण हेतु विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है।


आयोजित गतिविधियों के तहत विकास खंड बड़वारा में जन अभियान परिषद के तत्वाधान में विकासखंड समन्वयक नंदिनी वाटिया एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत परामर्शदाता एवं छात्र-छात्राओ के द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल की हर एक बूंद को बचाने के लिए संकल्प लिया गया।
*पुराने कुएं की कराई गई सफाई*
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विकासखंड ढीमरखेड़ा में सीएमसीएलडीपी की कक्षा उपरांत सीएमसी डीपी के छात्रों एवं नवांकुर संस्था पिपरिया सहलावन व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति डुंडी के सदस्य और परामर्श दाता द्वारा गांव के पुराने चोपड़ा कुआं में सफाई कार्य किया जाकर ग्रामवासियों को जल संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया गया।




