राजनीति
भाषण देते समय नितिन गडकरी मंच पर हुए बेहोश, अस्पताल में कराया गया भर्ती, हालत स्थिर
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता नितिन गडकरी बुधवार को महाराष्ट्र के यवतमाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते समय मंच पर बेहोश हो गए। बताया जा रहा है कि आज दोपहर भाषण देते समय वह अचानक मंच पर बेहोश होकर गिर पड़े।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में गडकरी बेहोशी की हालत में दिख रहे है और उन्हें सुरक्षाकर्मी व मंच पर मौजूद अन्य लोग मंच से उतारते हुए नजर आ रहे है।
रिपोर्टों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अपस्ताल ले जाया गया है. फिलहाल डॉक्टरों की टीम वरिष्ठ नेता का इलाज कर रही है. गडकरी की हालत स्थिर बताई जा रही है।




