कलेक्टर श्री यादव के निर्देशन में जन अभियान परिषद द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत रूपनाथ धाम में जल स्रोतों की सफाई एवं जनजागरण कार्यक्रम संपन्न
कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्टर श्री यादव के निर्देशन में जन अभियान परिषद द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत रूपनाथ धाम में जल स्रोतों की सफाई एवं जनजागरण कार्यक्रम संपन्न
कलयुग की कलम कटनी – जन अभियान परिषद के तत्वावधान में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत रूपनाथ धाम में जल स्रोतों की सफाई एवं जल संरक्षण हेतु जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. तेज सिंह केशवाल एवं ब्लॉक समन्वयक अरविंद शाह के मार्गदर्शन में, नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बम्होरी (सेक्टर बचैया क्रमांक 03) के संयोजन से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंतर्गत रूपनाथ धाम के पवित्र कुंडों, घाटों एवं अन्य जल स्रोतों की सफाई की गई। तत्पश्चात उपस्थित जनसमूह को जल संरक्षण एवं इसके सतत उपयोग हेतु शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जल के महत्व, जलवायु संतुलन एवं सामुदायिक भागीदारी की भूमिका पर भी चर्चा की गई।
*ये रहे उपस्थित*
ब्लॉक समन्वयक अरविंद शाह,मेंटर अवधेश बैरागी एवं विनोद सिंह सैयाम,महा सिंह टेकाम (सरपंच, काकरेहता), आशीष तिवारी, सरजू सेन (जन चेतना समाज सेवी समिति, बड़खेरा), मनोज रैदास (समाजसेवी, पथ पिपरिया), कोदू लाल हल्द्कार (समाजसेवी, इमलिया), राजेश कुमार पटेल, यथार्थ बैरागी , छोटे लाल, प्रकाश पटेल, ललित आदिवासी, नरेश, रोहित ठाकुर, मोनू प्रधान, एवं रोहित प्रधान।
इस अभियान के माध्यम से न केवल जल स्रोतों की स्वच्छता सुनिश्चित की गई, बल्कि समाज को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने की एक सशक्त पहल भी की गई।
 
				 
					
 
					
 
						


