प्रशासनमध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत अब तक आयोजित हुए 416 शिविर लगभग 32 हजार प्रकरणों का हुआ निराकरण आज जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत ईमाइया व कनौजा सहित अन्य 10 गांव में आयोजित होंगे जनकल्याण शिविर 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत अब तक आयोजित हुए 416 शिविर लगभग 32 हजार प्रकरणों का हुआ निराकरण आज जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत ईमाइया व कनौजा सहित अन्य 10 गांव में आयोजित होंगे जनकल्याण शिविर 

कलयुग की कलम कटनी-मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत कलेक्टर श्री दिलीप कुुमार यादव के निर्देश पर जिले की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के वार्डों में शिविर आयोजित किये जा रहे हैैं। इस अभियान के अंतर्गत रविवार की प्रातः तक जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में 416 शिविर आयोजित किये जाकर लगभग 32 हजार आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है।

विदित हो कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों में केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं का लाभ पाने से शेष रह गये पात्र हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में 45 हितग्राही मूलक योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को जोड़ा जा रहा है तथा आमजनों से जुड़ी 63 शासकीय सेवाओं से संबंधित आवेदकों की समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है।

सोमवार को यहां आयोजित होंगे शिविर

कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर सोमवार 20 जनवरी को जिले की 5 जनपद पंचायतों के 10 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।जिसके तहत जनपद पंचायत बड़वारा की ग्राम पंचायत खरहटा व इमलिया, जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत देवरी व लखनवारा में शिविर आयोजित किये जाएगें। इसी प्रकार जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत ईमाइया व कनौजा में भी शिविर आयोजित किये जाएगें। वहीं 20 जनवरी को ही जनपद जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत बंडा एवं कारवाही सहित जनपद पंचायत रीठी की ग्राम पंचायत बांधा व कुम्हारवारा में भी शिविर आयोजित कर पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button