प्रशासनमध्यप्रदेश

करौंदी धनवाही से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कभी भी गुल हो जाती है बिजली, बगैर बिजली परेशान होते है ग्रामीण

कलयुग की कलम से राकेश यादव

करौंदी धनवाही से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कभी भी गुल हो जाती है बिजली, बगैर बिजली परेशान होते है ग्रामीण

उमरियापान:- बीते दिनों हवा तूफान के चलते उमरियापान क्षेत्र के कई गांवों में बिजली समस्या हुई। बिजली विभाग के अधिकारियों ने सुधार कार्य जरूर कराया लेकिन अब भी कई गांवों में बिजली की समस्या बनी हुई है। समस्या को लेकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को शिकायत की, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।उमरियापान के समीप करौंदी गांव और धनवाही गांव में बिजली की ज्यादा समस्या है। करौंदी के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली का खम्भा गिर गया था। सुधार कार्य किया है। हवा तूफान वाले दिन से बिजली की समस्या ज्यादा हो गई है। दिन रात बिजली के लिए परेशान होना पड़ता है। गर्मी के चलते दोपहर में बिजली गुल होने से ज्यादा दिक्कत होती है। उमस के चलते ग्रामीणों को परेशान होना पड़ता है। गांव में कई घन्टो तक बिजली गुल रहती है। घरों में कब बिजली आती है इसका कोई ठिकाना नहीं रहता है। बिजली न होने के कारण गांव में पानी की समस्या भी बनी रहती है।नलों में पानी नहीं आता है। हैंडपंपों से ग्रामीण पानी भरते हैं। बिजली न होने से किसान भाई खेतों में लगी फसलों की सिंचाई भी नहीं कर पाते हैं। जिससे कि किसानों को उनकी फसलें सूखने की चिंता सता रही है। वहीं धनवाही गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सबसे ज्यादा परेशानी बिजली की आंखमिचौनी से होती है। गांव में कभी भी बिजली आती है और कभी भी गुल हो जाती है। बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा कभी भी बिजली काट दी जाती है। समय का कोई निर्धारण नहीं है। रात करीब दस बजे के बाद जैसे ही किसान लोग घरेलू ट्रांसफार्मर में तार लगाते हैं वैसे ही घरों में जलने वाली बिजली गुल होने लगती है। जुगनू जैसे बल्ब रात भर जलते हैं। जिससे कि बिजली से चलने वाले पंखा-कूलर सहित अन्य उपकरण उठ तक नहीं पाते।गर्मी के इस मौसम में उमस के चलते रात में भी चैन की नींद नहीं आती। मच्छरों के आतंक लोगों की परेशानी और भी बढ़ जाती है।इसके अलावा अन्य गांवों में भी बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान रहते हैं। इस संबंध में        इनका कहनाहै 

ढीमरखेड़ा सहायक अभियंता चंचल गुप्ता ने बताया कि दोंनो गांवों की समस्या को दिखवाते है। जहा से भी समस्या हो रही है उसका निराकरण कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button