मध्यप्रदेश
		
	
	
नमामि गंगे अभियान के तहत तलैया और बावली में किया साफ सफाई, पर्यावरण संरक्षण हेतू दिलाई शपथ
कलयुग की कलम से राकेश यादव
नमामि गंगे अभियान के तहत तलैया और बावली में किया साफ सफाई, पर्यावरण संरक्षण हेतू दिलाई शपथ
MPकटनी उमरियापान:-विश्व पर्यावरण दिवस और नमामि गंगे अभियान के तहत बुधवार को उमरियापान ग्राम पंचायत और नवांकुर संस्था के संयुक्त तत्वाधान में उमरियापान के टोला रोड़ स्थित क्यूली तलैया के घाट में झाडू लगाकर साफ सफाई की गई।

 इस मौके पर सरपंच अटल ब्यौहार ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ दिलाई। वहीं टोला रोड़ स्थित प्राचीन बावली में भी साफ सफाई की गई। इस दौरान सरपंच अटल ब्यौहार, उपसरपंच जागेश्वर सोनी,सचिव सतीश गौतम, ग्राम रोजगार सहायक अतुल चौरसिया, नवांकुर संस्था के प्रदीप चौरसिया, अंकित झारिया, राजेंद्र चौरसिया, मुकेश बर्मन,जगमोहन चौरसिया,शिवकुमार चौरसिया,सूरज कोल, शिवशंकर बर्मन,सज्जू चौरसिया,भारत साहू,रामनाथ कोल,बंटी पटेल, महेन्द्र दाहिया,अज्जू झारिया,बच्चन सहित अन्य लोगों की सहभागिता रही।
इस मौके पर सरपंच अटल ब्यौहार ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ दिलाई। वहीं टोला रोड़ स्थित प्राचीन बावली में भी साफ सफाई की गई। इस दौरान सरपंच अटल ब्यौहार, उपसरपंच जागेश्वर सोनी,सचिव सतीश गौतम, ग्राम रोजगार सहायक अतुल चौरसिया, नवांकुर संस्था के प्रदीप चौरसिया, अंकित झारिया, राजेंद्र चौरसिया, मुकेश बर्मन,जगमोहन चौरसिया,शिवकुमार चौरसिया,सूरज कोल, शिवशंकर बर्मन,सज्जू चौरसिया,भारत साहू,रामनाथ कोल,बंटी पटेल, महेन्द्र दाहिया,अज्जू झारिया,बच्चन सहित अन्य लोगों की सहभागिता रही।
 
				 
					
 
					
 
						


