मुस्कान विशेष अभियान” के तहत कटनी पुलिस ने स्कूलों में चलाया जागरूकता अभियान बच्चों को बताए गए सुरक्षा उपाय, साइबर अपराधों और बाल संरक्षण कानूनों की जानकारी दी
कलयुग की कलम से राकेश यादव

“मुस्कान विशेष अभियान” के तहत कटनी पुलिस ने स्कूलों में चलाया जागरूकता अभियान बच्चों को बताए गए सुरक्षा उपाय, साइबर अपराधों और बाल संरक्षण कानूनों की जानकारी दी
कलयुग की कलम उमरिया पान – म.प्र. शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में संचालित “मुस्कान विशेष अभियान” के अंतर्गत कटनी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को सुरक्षा एवं जागरूकता संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को आत्मसुरक्षा, कानून की जानकारी और सामाजिक सतर्कता के प्रति जागरूक बनाना है, ताकि वे स्वयं और अपने साथियों को संभावित अपराधों से बचा सकें।


अनजान व्यक्तियों से दूरी रखने के उपाय बताए
थाना अधिकारियों ने विद्यालयों में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनजान व्यक्ति या संदिग्ध गतिविधियों से सदैव सतर्क रहें, किसी भी स्थिति में अपरिचित लोगों की बातों या लालच में न आएं। बच्चों को समझाया गया कि यदि कोई व्यक्ति गलत व्यवहार करे या कहीं बुलाने का प्रयास करे तो तुरंत अपने शिक्षक, अभिभावक या पुलिस को सूचना दें।

साइबर अपराधों से बचाव की दी जानकारी
पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को साइबर अपराधों से बचने के उपाय भी बताए। उन्होंने कहा कि मोबाइल और इंटरनेट का उपयोग करते समय अपनी व्यक्तिगत जानकारी, पासवर्ड, फोटो या बैंक विवरण किसी के साथ साझा न करें। सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें और किसी संदिग्ध लिंक या मैसेज पर क्लिक करने से पहले सतर्क रहें।
POCSO अधिनियम और बाल विवाह निषेध पर हुई चर्चा
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को पॉक्सो अधिनियम (POCSO Act), बाल विवाह निषेध अधिनियम और उनसे जुड़े अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का अनुचित व्यवहार या उत्पीड़न गंभीर अपराध है, और ऐसे मामलों में तुरंत शिकायत करना जरूरी है।
हेल्पलाइन नंबरों की दी जानकारी
बच्चों को आपातकालीन स्थिति में सहायता प्राप्त करने हेतु महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई —
112 (आपातकालीन सहायता), 1090 (महिला हेल्पलाइन) और 1098 (बाल हेल्पलाइन) — जिन पर तुरंत संपर्क कर मदद ली जा सकती है।
पुलिस का उद्देश्य — सुरक्षित और जागरूक समाज का निर्माण
कटनी जिले के सभी थाना प्रभारियों ने बताया कि “मुस्कान विशेष अभियान” का मुख्य उद्देश्य बच्चों के प्रति संवेदनशील पुलिसिंग को बढ़ावा देना और उन्हें आत्मविश्वासी बनाना है। इस पहल की स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों ने सराहना की और इसे समाज के भविष्य के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।




