उमरियापान पुलिस ने चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद कर दो चोरों को भेजा जेल
कलयुग की कलम से राकेश यादव

उमरियापान पुलिस ने चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद कर दो चोरों को भेजा जेल
कलयुग की कलम उमरिया पान -उमरियापान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हाल ही में चोरी हुई मोटरसाइकिल को बरामद कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय के माध्यम से जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, प्रार्थी शेख जब्बार ने 22 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी मोटरसाइकिल क्रमांक MP21 MK 7601, जो 21 अगस्त की रात घर के बाहर खड़ी थी, अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी उमरियापान उप निरीक्षक दिनेश तिवारी ने पुलिस टीम गठित की।
पुलिस ने मानवीय स्रोतों व तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में रंजीत कोल (22), निवासी मारवाड़ी देवरी थाना ढीमरखेड़ा एवं करिया उर्फ परदेशी कोल (26), निवासी उमरियापान शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात स्वीकार की, जिनके कब्जे से चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
कार्यवाही में विशेष भूमिका इनकी रही
थाना प्रभारी दिनेश तिवारी, एसआई भारत सिंह मार्को, प्रधान आरक्षक आशीष मेहरा, अजय सिंह, अजय तिवारी तथा आरक्षक मोहन मुबेल, अनिल पांडेय, मनोज, जगन्नाथ, सतेंद्र चौरसिया, योगेश पटेल, रोहित झारिया एवं समस्त थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।




