ऑपरेशन मुस्कान के तहत उमरियापान पुलिस को मिली सफलता, दो बालिकाओं और एक महिला को पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द
कलयुग की कलम से राकेश यादव

ऑपरेशन मुस्कान के तहत उमरियापान पुलिस को मिली सफलता, दो बालिकाओं और एक महिला को पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द
कलयुग की कलम उमरिया पान – ऑपरेशन मुस्कान के तहत उमरिया पान पुलिस को मिली बड़ी सफलता थाना क्षेत्र से अपह्रत हुई दो बालिकाएं और गुम हुई एक महिला को उमरियापान पुलिस ने अलग अलग क्षेत्रों से दस्तयाब किया है। पुलिस ने तीनों को परिजनों को सुपुर्द किया है। थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना क्षेत्र से अपहृत दो बालिकाओं और गुमशुदा हुई एक महिला को अलग अलग स्थानों से दस्तयाब किया है। दस्तयाबी उपरांत बालिकाओं एवं महिला को उनके परिजनों को बुलाकर सुपुर्द किया गया । पुलिस के इस कार्य की परिजनों ने सराहना की है।
कार्यवाही में विशेष भूमिका इनकी रही
थाना प्रभारी दिनेश तिवारी,एसआई भरत सिंह मार्को, एएसआई कोदूलाल दाहिया,गया प्रसाद मगोरे,प्रधान आरक्षक अजय तिवारी,मुकेश सिंह,योगेंद्र सिंह, अजय सिंह,आशीष झारिया,आरक्षक योगेश पटेल,मोहन मुवेल,मनोज कुम्हरे, जगन्नाथ सिंह,अनिल पांडेय,सैनिक संतोष दुबे,देवेंद्र बाजपेई की सराहनीय भूमिका रही।




