कटनी जिले का उमरियापान बस स्टैंड बना अवैध पार्किंग व आटो, पिकप खाड़ा करने का अड्डा, रोड़ पे खाड़ी हो रही बसें, लग रहा जाम.. लोग हो रहें परेशान
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी
उमरियापान – उमरियापान के क्षेत्रवासियों को जाम की समस्या से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। यहाँ प्रतिदिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा। जाम लगने का मुख्य कारण न्यू बस स्टैंड उमरियापान में लोडर,पिकप, आटो की अवैध पार्किंग की जा रही है। कई बार पुलिस प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया गया लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा न्यू बस स्टैंड पर हो रही अवैध पार्किंग के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। गांव की ऐसी कोई भी सड़क नहीं है, जहां जाम की समस्या से लोग परेशान नहीं हैं। झंडा चौक से ढीमरखेड़ा, सिहोरा और कटनी की तरफ वाली बसें सड़क किनारे एवं दो पहिया व चार पहिया वाहनों को खड़ा करना जाम का प्रमुख कारण है। इसके अलावा सड़क के दोनों तरफ बने फुटपाथ पर दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है। जिससे पैदल चलने वाले लोग भी परेशान होते है। इस समस्या पर स्थानीय प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उमरियापान में न तो पार्किंग की व्यवस्था है और न ही ट्रैफिक की। मुख्य सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें खड़ी हो जाती है। लोग जाम से परेशान रहते है। मुख्य बाजार झंडा चौक,बस स्टैंड,सिहोरा रोड,कटनी रोड़ के अलावा अन्य जगहों पर रुक-रुक कर जाम से लोग पूरे दिन जूझते रहे। मिनटों का सफर घंटों में तय करने को स्थानीय लोग मजबूर हो रहे हैं। फुटपाथ पर अतिक्रमण व बड़े वाहनों के चलते भी जाम की समस्या खड़ी हो जाती है। लंबा जाम देखकर लोग अपना रास्ता बदल लेते है क्षेत्रीय जनता ने उमरियापान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय से आपेक्षा करती है कि न्यू बस स्टैंड पर हो रही अवैध पार्किंग के खिलाफ चलानी कार्यवाही की जाए। ताकि न्यू बस स्टैंड में बसे खड़ी करने के लिए जगह हो सकें। जिससे कुछ हद तक नगरवासियों को जाम की समस्या से निजात मिलेंगी।
 
				 
					
 
					
 
						


