प्रशासनमध्यप्रदेश

उमरिया पान बड़े धूमधाम से मनाया गया नर्मदा जयंती का पर्व भंडारे का प्रसाद पाने उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़,नर्मदा जयंती पर हरदी के समीप नर्मदा तट पर हुआ विशेष आयोजन

कलयुग की कलम से राकेश यादव

उमरिया पान बड़े धूमधाम से मनाया गया नर्मदा जयंती का पर्व भंडारे का प्रसाद पाने उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़,नर्मदा जयंती पर हरदी के समीप नर्मदा तट पर हुआ विशेष आयोजन

कलयुग की कलम उमरिया पान-नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर मंगलवार को उमरियापान नर्मदा तट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही।श्रद्धालु सुबह तड़के ही तटों पर पहुंचकर स्नान और पूजन किया। नर्मदा घाटों पर दिनभर पूजा अर्चन का दौर जारी रह। हरदी और उमरियापान सहित दर्जनों घाटों पर दिन भर मां नर्मदा के जयकारे गूंजते रहे। हरदी नर्मदा तट पर मां नर्मदा का विशेष पूजन के बाद आरती की गई।इस मौके पर हरदी स्थित नर्मदा तट पर विशाल भंडारे का आयोजन किया।

नगर सहित गुजरते राहगीरों ने भण्डारे प्रसाद ग्रहण किया। देर शाम फिर माँ नर्मदा की महाआरती की गई।रात भर रामायण पाठ भी जारी रहा।इस दौरान लोगों ने नर्मदा नहर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। इस दौरान पुजारी गुड्डू उपाध्याय, रोशन दीक्षित, पप्पू शर्मा,अश्वनी शुक्ला, अजीत पाण्डेय, मनोज चौरसिया, प्रमोद असाटी, गुड्डू परौहा,तातू चौरसिया,शैलेन्द्र पौराणिक,संजू चौरसिया,अभिषेक पाठक,सिद्धार्थ दीक्षित,हेमंत दीक्षित,आशीष चौबे, पार्थ चौबे,मृदुल चौबे,नितिन दीक्षित,अंकित झारिया,राकेश यादव,राजेंद्र चौरसिया,सोनू त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में आस-पास के श्रद्धालुओं की रही उपस्थिति।

Related Articles

Back to top button