एक व्यक्ति को धारदार बका लिये उमरिया पान पुलिस ने गिरफ्तार कर 25आर्म्स एक्ट के तहत की कार्यवाही
कलयुग की कलम से राकेश यादव

एक व्यक्ति को धारदार बका लिये उमरिया पान पुलिस ने गिरफ्तार कर 25आर्म्स एक्ट के तहत की कार्यवाही
कलयुग की कलम उमरिया पान-पुलिस अधीक्षक श्री भिजीत कुमार रंजन (भा0पु0से0) द्वारा समाज को नशामुक्त बनाने व अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु एवं होलिका उत्सव में प्रभावी कार्यवाहियां किए जाने निर्देशित किया गया था । जिनके निर्देश पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद श्री प्रभात कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में उमरिया पान पुलिस द्वारा दिनांक 15/03/2025 को मचखंडा मोहल्ला उमरिया पान से जितेंद्र चौधरी पिता अशोक चौधरी उम्र 26 साल निवासी मचखंडा मोहल्ला उमरिया पान के कब्जे से अवैध हथियार धारदार बका लिये हुए मिलने पर जप्त किया गया । आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विधि संगत कार्यवाही की गई है ।
कार्यवाही में विशेष भूमिका
थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश तिवारी के नेतृत्व में कार्य. उप निरीक्षक भारत सिंह मार्को, प्रधान आरक्षक 292 अजय तिवारी, प्रधान आरक्षक 503 अजय सिंह , आरक्षक 645 योगेश पटेल, 264 मोहन मुवेल, 670 अनिल पाण्डेय, 241 रोहित झरिया, एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।




