Blog

जनपद सीईओ ढीमरखेड़ा ने विभागीय गतिविधियों योजनाओं और कार्यों की समीक्षा कर प्रगति लाने दिए निर्देश, बेहतर कार्य करने वालों की तारीफ करते हुए न्यूनतम प्रगति पर जताई नाराजगी

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी – महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत प्रगतिशील निर्माणधीन कार्यों में श्रमिक नियोजन कर मानव दिवसों में वृद्धि कर स्थानीय मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाकर आधार आधारित समयबद्ध भुगतान कराएं। इस आशय के निर्देश जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सीईओ यजुवेंद्र कोरी ने गुरुवार को जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक में सचिव, रोजगार सहायको को दिए। उन्होंने बेहतर और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायतों की सराहना कर उत्साह वर्धन किया वहीं न्यूनतम प्रगति वाली ग्राम पंचायतों के सचिव रोजगार सहायको पर नाराजगी जताई तथा एक सप्ताह में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

नोटइनको दिए मनरेगा में शो काज नोटिस

जनपद सीईओ श्री कोरी ने मनरेगा योजना अंतर्गत एबीपीएस में न्यूनतम प्रगति परिलक्षित होने पर ग्राम पंचायत सगौना, सेलारपुर, भुला और धरवारा के सचिवों जीआरएस क्रमशः सरमन सिंह ,मदन सिंह ,अभिलाष रैदास और कैलाश पाल को शोकाज नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए। सीईओ ने कहा कि सात दिवस में प्रगति नहीं आने पर अवैतनिक किए जाने की कार्रवाई होगी तथा 10 दिसंबर के बाद समस्त भुगतान बिना आधार के नहीं होंगे। वही कम मानव दिवस सृजित करने पर घुघरी ,हरदी, कछार गांव छोटा और परसेल के सचिव जीआरएस दिलीप गौतम, सुरेंद्र पटेल, बालकिशन कटारे,संतोष पटेल को भी कारण बताओ सूचना पत्र के निर्देश दिए। श्रमिक नियोजन में वांछित प्रगति नहीं आने पर संबंधित क्षेत्र के उपयांत्रियों को उत्तरदाई माना जाकर आवश्यक कार्रवाई होगी।

सीएससी के कार्य अपूर्ण रहने पर भी नोटिस

स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वच्छता परिसर (सीएससी) और व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के कार्यों की समीक्षा करते हुए सीईओ श्री कोरी ने दादर सिहुंडी, टोला, पचपेड़ी और सैलारपुर ग्राम पंचायत द्वारा कार्य अपूर्ण रहने के कारण शो काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

योजनाओं एवं निर्माण कार्यों में एक सप्ताह में लाएं प्रगति

15वां वित,मनरेगा, पोल्ट्री शेड, आवास निर्माण ,वनाधिकार पट्टे, स्वामित्व योजना, संबल योजना के साथ-साथ अन्य योजनाओं के संबंध में सीईओ श्री कोरी ने ग्राम पंचायत वार विस्तार से समीक्षा की एवं प्रगति लाने के निर्देश ग्राम पंचायत के सचिव और रोजगार सहायकों को दिए।

सीएम हेल्पलाइन तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों और लंबित आवेदनों व प्रकरणों का करें तुरंत निराकरण

समीक्षा बैठक में सीईओ ने कहा की सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण करते हुए अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों और आवेदनों तथा लंबित प्रकरणों का यथोचित निराकरण करें।
समीक्षा बैठक में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा अजीत सिंह, एसबीएम की बीसी संतोष पाठक, ग्राम पंचायतों के सचिव रोजगार सहायक एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button