दुर्घटनामध्यप्रदेश
छोटी पोड़ी में दो ट्राले हुएं हादसे का शिकार आमने-सामने से भिड़ंत ड्राइवरों को आई चोट
कलयुग की कलम से राकेश यादव
छोटी पोड़ी में दो ट्राले हुएं हादसे का शिकार आमने-सामने से भिड़ंत ड्राइवरों को आई चोट
कटनी उमरिया पान-जानकारी के अनुसार उमरिया पान की ओर से जा रहा है ट्राला और ढीमरखेड़ा कीओर से आ रहे ट्राले से छोटी पौड़ी बस्ती के बीच में भिड़ंत हो गई जिससे गाड़ियों के सामने के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए दोनों गाड़ी के ड्राइवरों के चोटिल होने की खबर है जिसमें एक गाड़ी के ड्राइवर को उमरिया पान स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीणों द्वारा भिजवाया गया
किस्मत अच्छी थी कि हादसे मैं किसी भी राहगीर को चोटे नहीं आई बस्ती होने के कारण गाड़ियों की रफ्तार भी कम थी अगर यही हादसा बस्ती के बाहर होता तो न जाने क्या होता एक गाड़ी राजस्थान की बताई जा रही है और दूसरी रामपुर में पाइप लाइन वाले प्लांट की बताई जा रही है




