प्रशासनमध्यप्रदेश
एमपी में दो ट्रेनों पर पत्थरबाजी, फोड़े गए कांच, बाल-बाल बचे यात्री
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
जबलपुर/कटनी- मध्यप्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां वंदे भारत ट्रेन में पत्थरबाजी का मामला सामने आया है। ऐसी जानकारी सामने निकलकर आ रही है कि महानगरी एक्सप्रेस के कोच के कांच भी फोड़ दिए गए हैं। कोच में बैठे यात्री बाल-बाल बच गए हैं। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
वंदे भारत के टूटे कांच
भोपाल से जबलपुर आ रही वंदे भारत ट्रेन में पत्थरबाजी का मामला सामने आया है। श्रीधाम स्टेशन के पास अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दी। जिसमें ट्रेन के कांच टूट गए हैं। मदन महल स्टेशन पर ट्रेन रोककर जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

महानगरी एक्सप्रेस पर भी हुई पत्थरबाजी




