पेट दर्द से परेशान 30 वर्षीय व्यक्ति ने शमशान के पास फांसी लगाकर की आत्महत्या उमरिया पान पुलिस ने अज्ञात को ज्ञात कर पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंपा।
कलयुग की कलम से राकेश यादव

पेट दर्द से परेशान 30 वर्षीय व्यक्ति ने शमशान के पास फांसी लगाकर की आत्महत्या उमरिया पान पुलिस ने अज्ञात को ज्ञात कर पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंपा।
कलयुग की कलम उमरिया पान -थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली कि छोटा कछारगांव शमशान के पास अज्ञात व्यक्ति फांसी के फंदे पर झूला हुआ है। थाना प्रभारी तुरंत बरसते हुए पानी में अपने थाना स्टाफ के साथ मौके पर पहुंकर अज्ञात मृतक की निशाक्त करने में जुटे बड़ी मशक्कत के बाद अज्ञात मृतक को ज्ञात किया गया मृतक का शव किसी के पहचान में ही नहीं आ रहा था गांव में पूछताछ करने के पश्चात पता चला कि गांव में एक व्यक्ति का पता नहीं है मृतक के परिजनो ने कपड़े और चप्पलों से पहचान की तत्पश्चात पुलिस ने मृतक को कब्जे में लिया।

थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि छोटा कछार गांव निवासी मंजीत लोधी पिता चंद्रभान लोधी कछारगांव निवासी के परिजनों ने बताया कि मृतक बहुत दिनों से पेट दर्द से परेशान था घर में मृतक दवाई कराने कहकर घर से निकला था लेकिन देर शाम तक वापस नहीं आया दूसरे दिन ग्रामीणों द्वारा पता चला कि गांव के ही पास में फांसी के फंदे पर अज्ञात व्यक्ति झूल रहा है।
*पुलिस ने की कार्रवाई*
उमरिया पान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया।
*पुलिस की जांच जारी*
पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आत्महत्या के पीछे और क्या कारण हो सकते हैं।
*ग्रामीणों में शोक*
मंजीत लोधी की आत्महत्या से गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि मंजीत एक मिलनसार व्यक्ति था और उसकी अचानक मौत से सभी स्तब्ध हैं।
 
				 
					
 
					
 
						


