Blog

एमपी के दमोह में बीच बाज़ार ट्रिपल मर्डर, दो को बीच सड़क पर मारी गोली, एक की गला रेतकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल, भारी पुलिस बल तैनात

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

दमोह जिले में एक साथ तीन लोगों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दमोह सागर स्टेट हाईवे पर बसे देहात थाना क्षेत्र के बांसा गांव में रमेश विश्वकर्मा, विक्की विश्वकर्मा और उमेश विश्वकर्मा की हत्या की गई है। दो युवकों पर आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग होती देख वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। घटना से क्षेत्र का माहौल दहशतजदा हो गया।

जानकारी के मुताबिक दमोह के इस हत्याकांड में दनादन गोलियों के कारण दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर करीब 10 से 15 गोलियों के खाली खोलें डले हैं। वहीं तीसरी हत्या होमगार्ड सैनिक रमेश विश्वकर्मा की हुई है। इस सैनिक का गला काटकर घर में यह हत्या की गई है।

सोमवार 24 जून की इस सनसनीखेज वारदात में अभी पुलिस स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने से बच रही है। तीनों शव घटनास्थल पर हैं और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button