प्रशासनमध्यप्रदेश

बाल सुरक्षा और लैंगिक समानता पर प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन संकल्प हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन एवं मिशन वात्सल्य अंतर्गत जागरूकता हेतु मुहिम

कलयुग की कलम से राकेश यादव

बाल सुरक्षा और लैंगिक समानता पर प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन संकल्प हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन एवं मिशन वात्सल्य अंतर्गत जागरूकता हेतु मुहिम

कलयुग की कलम कटनी – महिला एवं बाल विकास विभाग कटनी द्वारा हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन एवं मिशन वात्सल्य अंतर्गत बाल सुरक्षा एवं लैंगिक समानता पर जागरूकता हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में विभाग द्वारा शासकीय आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर सरसवाही में प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 *महिला हेल्पलाइन 181 और वन स्टॉप सेंटर की दी जानकारी*

प्रशिक्षण के प्रथम भाग में वनश्री कुर्वेती, सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास कटनी द्वारा हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन अंतर्गत बालिकाओं को महिला हेल्प लाइन 181 एवं वन स्टॉप सेंटर के बारे में बताया गया। वन स्टॉप सेंटर चौबीस घंटे महिलाओं को आपातकालीन एवं गैर आपातकालीन सेवाएँ एक छत के नीचे उपलब्ध करवाता है। बालिकाओं से लैंगिक समानता, बालिका शिक्षा के महत्व एवं आत्मनिर्भरता पर भी चर्चा की गई।

 *पॉक्सो अधिनियम 2012 पर हुई चर्चा*

कार्यक्रम में श्री मनीष तिवारी, संरक्षण अधिकारी, कटनी द्वारा बालिकाओं को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) 2012 के बारे में बताया गया। उनके द्वारा गुड टच बैड टच को पहचानना एवं विपरीत परिस्तिथियों में स्वयं के बचाव पर चर्चा की गई। बालिकाओं को टोल फ्री चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, कंबाइन्ड इमरजेंसी रिस्पांस नंबर 112, पॉक्सो ई बॉक्स, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

 *किशोर न्याय अधिनियम पर हुई चर्चा*

श्री दुर्गेश मरैया, सदस्य, बाल कल्याण समिति, कटनी द्वारा बालिकाओं को किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 के बारे में बताया गया। उनके द्वारा बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के गठन, कार्य और उत्तरदायित्वों की जानकारी बालिकाओं को दी गई।उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक प्रशिक्षण हेतु छात्रावास के अध्यापकगण द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Articles

Back to top button