सड़क के ऊपर पानी होने से आवागमन हुआ प्रभावित ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद और उमरियापान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पुलों पर पहुँचकर ग्रामीणों को सतर्क रहने और पानी कम होने पर पुल पार करने की समझाइश दी
कलयुग की कलम से राकेश यादव
सड़क के ऊपर पानी होने से आवागमन हुआ प्रभावित ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद और उमरियापान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पुलों पर पहुँचकर ग्रामीणों को सतर्क रहने और पानी कम होने पर पुल पार करने की समझाइश दी
कलयुग की कलम ढीमरखेड़ा-लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है।सिलपरा, कटकहरी बेलकुण्ड और मौरी नदियों में जलस्तर बढ़ने से सड़कों के ऊपर पानी आ गया है। जिससे आवागमन प्रभावित हुआ।

 उमरियापान से सिहोरा और उमरियापान से ढीमरखेड़ा मार्ग पूरी तरह से बाधित रहा।दोनों मार्गों पर पुल के ऊपर पानी होने से समस्या बनी है। दोंनो तरफ लगी वाहनों की कतार पानी कम होने के इंतजार में सुबह से शाम तक खड़े रहे। उमरियापान से टोला खलरी होते हुए मोहला मार्ग और टोला से बरेली पहुँच मार्ग भी बाधित रहा। उमरियापान से घुघरा- परसेल और उमरियापान से घुघरी मार्ग में आना जाना बंद रहा। इन मार्गों से सफर करने वाले ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ी। बाढ़ प्रभावित गांव घुघरा, घुघरी, कछारगांव छोटा,पिपरिया शुक्ल, पोंड़ी खुर्द, सिमरिया सहित अन्य गांवों के लोग दूसरे गांव के लिए नहीं पहुँच सके।बारिश के दौरान ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद और उमरियापान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पुलों पर पहुँचकर ग्रामीणों को सतर्क रहने और पानी कम होने पर पुल पार करने की समझाइश दी। बारिश के साथ आई तेज के कारण हवा सिहोरा कटनी और ढीमरखेड़ा मार्ग पर कई पेड़ गिर गए हैं। जिससे छोटे वाहनों का आवागमन बाधित हुआ। जानकारी के बाद पुलिस ने सड़क पर गिरे पेड़ो को हटवाकर रास्ते को खुलवाया।
उमरियापान से सिहोरा और उमरियापान से ढीमरखेड़ा मार्ग पूरी तरह से बाधित रहा।दोनों मार्गों पर पुल के ऊपर पानी होने से समस्या बनी है। दोंनो तरफ लगी वाहनों की कतार पानी कम होने के इंतजार में सुबह से शाम तक खड़े रहे। उमरियापान से टोला खलरी होते हुए मोहला मार्ग और टोला से बरेली पहुँच मार्ग भी बाधित रहा। उमरियापान से घुघरा- परसेल और उमरियापान से घुघरी मार्ग में आना जाना बंद रहा। इन मार्गों से सफर करने वाले ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ी। बाढ़ प्रभावित गांव घुघरा, घुघरी, कछारगांव छोटा,पिपरिया शुक्ल, पोंड़ी खुर्द, सिमरिया सहित अन्य गांवों के लोग दूसरे गांव के लिए नहीं पहुँच सके।बारिश के दौरान ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद और उमरियापान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पुलों पर पहुँचकर ग्रामीणों को सतर्क रहने और पानी कम होने पर पुल पार करने की समझाइश दी। बारिश के साथ आई तेज के कारण हवा सिहोरा कटनी और ढीमरखेड़ा मार्ग पर कई पेड़ गिर गए हैं। जिससे छोटे वाहनों का आवागमन बाधित हुआ। जानकारी के बाद पुलिस ने सड़क पर गिरे पेड़ो को हटवाकर रास्ते को खुलवाया।
 
				 
					
 
					
 
						


