आज मंगलवार को जिले की 6 जनपद पंचायतों की 11 ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे मुख्मंत्री जनकल्याण शिविर ढीमरखेड़ा के ग्राम पंचायत ठिर्री एवं झिन्ना पपरिया में आयोजित होंगा शिविर
कलयुग की कलम से राकेश यादव
आज मंगलवार को जिले की 6 जनपद पंचायतों की 11 ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे मुख्मंत्री जनकल्याण शिविर ढीमरखेड़ा के ग्राम पंचायत ठिर्री एवं झिन्ना पपरिया में आयोजित होंगा शिविर
कलयुग की कलम कटनी-मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा के अनुरूप प्रत्येक पात्र हितग्राही को शासकीय योजना से लाभान्वित करने के लिए 11 दिसंबर 2024 से मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान जिले में प्रारंभ हो गया है, जो 26 जनवरी 2025 तक चलेगा। अभियान के अन्तर्गत जिले के सभी अनुविभागों की ग्राम पंचायतों और नगरीय वार्डों में जिला प्रशासन द्वारा तैयार कैलेंडर के अनुसार निर्धारित अलग – अलग तिथियों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, इसी तरह सुशासन सप्ताह के अंतर्गत 19 दिसंबर से प्रशासन गांव की ओरश् अभियान भी प्रारंभ हो गया है । प्रशासन गांव की ओरश् एवं सीएम जनकल्याण शिविरों के माध्यम से विभिन्न विभागों की हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी से आमजन को अवगत कराया जा रहा है और पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत जिले में आयोजित होने वाले शिविरों में मंगलवार को जिले की 6 जनपद पंचायतों की 11 ग्राम पंचायतों में प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक शिविरों का आयोजन किया जाकर नागरिकों को हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी प्रदान कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने की कार्यवाही की जायेगी।
*यहां आयोजित होंगे शिविर*
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत मंगलवार को आयोजित होने शिविरों के अंतर्गत जनपद पंचायत बड़वारा की ग्राम पंचायत पिपरियाकलॉ और सिरौजा गडरिया में शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी तरह जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत सिंदुरसी व तुमरिया, जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत ठिर्री एवं झिन्ना पिपरिया मे भी शिविर आयोजित किये जाएगें। जबकि जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत गुबराधरी एवं केवलारी सहित जनपद पंचायत रीठी की ग्राम पंचायत कठौतिया और जनपद पंचायत वियजराघवगढ़ की ग्राम पंचायत गुडगुडौहा में शिविर का आयोजन किया जाकर नागरिकों से शासकीय योजनाओं के आवेदन प्राप्त किये जाकर पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जायेगा। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर शिविरों की सुचारू व्यवस्था के लिए सेक्टर अधिकारी, सहायक सेक्टर अधिकारी और सर्वे दल प्रभारी की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर श्री यादव ने क्षेत्रवासियों से इन शिविरों में पहुंचकर लाभ प्राप्त करने की अपील की है।
 
				 
					
 
					
 
						


