प्रशासनमध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में हितग्राही मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करनें कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को सौंपे दायित्व जिला स्तरीय एवं अनुभाग स्तरीय पर्यवेक्षण समिति गठित

कलयुग की कलम से राकेश यादव

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में हितग्राही मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करनें कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को सौंपे दायित्व जिला स्तरीय एवं अनुभाग स्तरीय पर्यवेक्षण समिति गठित

कलयुग की कलम कटनी-शासन की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत- प्रतिशत सैचुरेशन एवं लक्ष्य आधारित योजनाओं को प्राप्त करने हेतु मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का आयोजन 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवारी 2025 तक किया जाना है।

कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में भारत सरकार और राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को कार्यदायित्व सौंपे गए है।

कलेक्टर श्री यादव द्वारा जारी आदेश मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अधिकारी श्री शिशिर गेमावत एवं सहायक नोडल अधिकारी समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रांतर्गत संपर्क दल का गठन करनें, जनपद स्तरीय शिविर प्रभारी अधिकारी का गठन कर आदेश जारी करनें, सेक्टर अधिकारी नियुक्त करने, शिविरों की तिथि एवं स्थान का निर्धारण कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करनें तथा पोर्टल में प्रविष्टि करने, अधिकारी कर्मचारी का प्रशिक्षण आयोजित करने सहित अन्य दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए है। जबकि अपर कलेक्टर साधना कमलांत परस्ते को अभियान से संबंधित समस्त प्रकार के आदेश निद्रेश जारी करने तथा कलेक्टर द्वारा सौपें गए दायित्वों का निर्वहन करनें का दायित्व प्रदान किया गया है।

वहीं आयुक्त नगर निगम श्री नीलेश दुबे एवं समस्त मुख्य नगर पलिका अधिकारियों को वार्डवार संपर्क दल का गठन करनें, शहरी क्षेत्र अंतर्गत शिविर प्रभारी अधिकारी का गठन कर आदेश जारी करनें, सेक्टर अधिकारी नियुक्त करने, शिविरों की तिथि एवं स्थान का निर्धारण कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करनें तथा पोर्टल में प्रविष्टि करने, अधिकारी कर्मचारी का प्रशिक्षण आयोजित करने सहित अन्य दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए है।

कलेक्टर श्री यादव द्वारा जारी आदेश में समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत संपूर्ण अभियान का क्रियान्वयन , नियमित समीक्षा एवं पर्यवेक्षण के दायित्व सहित कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करनें का दायित्व सौपा गया है। जबकि दिनेश विश्वकर्मा जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन विभाग एवं राजेश श्रीवास्तव प्रशिक्षक ई दक्ष को प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ ही पोर्टल संबंधी कार्यवाही व अभियान के दौरान डी.सी.सी कंट्रोल रूम का संचालन करनें का दायित्व सौपा गया है। जिला प्रबंधक ई- गवर्वेंस सौरभ नामदेव को शिविर से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रतिदिन की उपस्थिति की जानकारी तैयार कर अपर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करनें का दायित्व प्रदान किया गया है।

जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति

अभियान को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी होंगें। समिति मे सदस्य के रूप में अपर कलेक्टर, आयुक्त नगर निगम, अधीक्षण यंत्री उर्जा विभाग, जिला शहरी एवं विकास अभिकरण, उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन विभाग शामिल है।

अनुविभाग स्तरीय पर्यवेक्षण समिति

अनुविभाग स्तरीय पर्यवेक्षण समिति के अध्यक्ष समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व होंगे। समिति में सदस्य के रूप में समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी , मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी और परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास शामिल है।

कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को विधायकगणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर शिविर स्थल एवं तिथि का निर्धारण कर अभियान की रूपरेखा तैयार करते हुए सफलतापूर्वक अभियान संचालित करनें तथा अभियान के दौरान चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सैचुरेशन प्राप्त करनें के निर्देश दिए है।

Related Articles

Back to top button