Blog

बकुहली के जंगल में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,भण्डारे के साथ चलते रहे भजन- कीर्तन

कलयुग की कलम से राकेश यादव

बकुहली के जंगल में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,भण्डारे के साथ चलते रहे भजन- कीर्तन

उमरियापान:- घने जंगलों के बीच उमरियापान से करीब 12 किलोमीटर दूर बकुहली स्थित भोलेनाथ के मंदिर में भगवान का पूजन किया गया। पथरीली डगर और घना जंगल होने के बाद में यहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचे। श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के अलावा हनुमानजी महाराज, देवी नर्मदा दर्शन कर पूजन कर सुख समृद्धि की कामना किया।

बाबा की गुफा का दर्शन करने पहुंचे शद्धालु

भगवान के पूजन के बाद कन्या भोज और फिर  भंडारे का आयोजन हुआ।सुबह से शुरू हुए भंडारे में माताएं बहनें, बच्चे-बुजुर्ग सहित श्रद्धालुओं ने जंगलों के बीच पूरे ग्रामीण क्षेत्रो से पहुँचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। वहीं श्रद्धालुओं ने वाघयंत्रो के साथ देरशाम तक भजन कीर्तन किया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने जंगलों के प्राकृतिक दृश्य और जंगली जानवरों को देखा प्राचीन गुफाओं के दर्शन किएऔर मनोरम दृश्य को अपने कैमरे में कैद किया।

Related Articles

Back to top button