पी.एम. श्री एयर एंबुलेंस योजना के माध्यम से जबलपुर से मुंबई भेजी गई नवजात बच्ची उपचार हेतु विधायक संतोष बरकड़े के प्रयास से सिहोरा की दो दिन की नन्ही बच्ची को मिला जीवनदान
कलयुग की कलम से राकेश यादव

पी.एम. श्री एयर एंबुलेंस योजना के माध्यम से जबलपुर से मुंबई भेजी गई नवजात बच्ची उपचार हेतु विधायक संतोष बरकड़े के प्रयास से सिहोरा की दो दिन की नन्ही बच्ची को मिला जीवनदान
कलयुग की कलम सिहोरा – जनसेवा और मानवीय संवेदनशीलता का अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए क्षेत्रीय विधायक श्री संतोष बरकड़े के प्रयासों से सिहोरा निवासी श्री सतेंद्र दहिया की दो दिन की नवजात बच्ची को नया जीवन मिलने का मार्ग प्रशस्त हुआ। जन्म के तुरंत बाद बच्ची के हृदय में छेद होने की गंभीर स्थिति सामने आई, जिसके चलते उसे तत्काल उन्नत हृदय उपचार की आवश्यकता थी।


परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बच्ची का उपचार संभव नहीं हो पा रहा था। जैसे ही यह जानकारी विधायक श्री बरकड़े को प्राप्त हुई, उन्होंने बिना किसी देरी के “पी.एम. श्री एयर एंबुलेंस योजना” के तहत प्रशासन से समन्वय स्थापित कर पूरा मामला मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचाया। विधायक की सक्रिय पहल के चलते मात्र कुछ ही घंटों में एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई।बच्ची को जबलपुर से मुंबई स्थित नारायण अस्पताल में हृदय उपचार हेतु डुमना एयरपोर्ट से रवाना किया गया। यह पूरी प्रक्रिया तेज़ी और संवेदनशीलता के साथ पूरी की गई ताकि बच्ची को समय पर जीवनरक्षक चिकित्सा सुविधा मिल सके।

विधायक संतोष बरकड़े ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक यह विशेष पहल गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को बेहतर बनाने में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार उल्लेखनीय कार्य कर रही है।उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी संवेदनशील नीतियों और जनसेवा के प्रति समर्पण भाव से प्रदेश के गरीब परिवारों को जीवन का नया अवसर प्राप्त हो रहा है।
बच्ची के परिवार ने भी विधायक बरकड़े का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि यह त्वरित सहायता नहीं मिलती, तो उनकी बेटी का जीवन संकट में पड़ सकता था।यह उदाहरण न केवल सरकार की योजनाओं की प्रभावशीलता को दर्शाता है, बल्कि जनप्रतिनिधियों की संवेदनशीलता और तत्परता का भी प्रतीक है। विधायक संतोष बरकड़े की मानवीय पहल ने एक मासूम को नया जीवन दिया है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।




