मध्यप्रदेश

एमपी के इस मंदिर से हनुमान जी को ही उड़ा ले गए चोर, मचा हंगामा

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

मध्यप्रदेश में चोर इस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि लगता है कि उन्हें अब पुलिस के साथ ही भगवान का भी डर नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि बैतूल में एक ऐसी ही घटना सामने आई है। दरअसल यहां चोर एक मंदिर से हनुमान जी की मूर्ति ही चुरा ले गए हैं। चोरी हुई हनुमान जी की मूर्ति पीतल की है और उसका वजह करीब 11 किलो बताया गया है। मंदिर से हनुमान जी की मूर्ति चोरी होने से लोगों में खासा आक्रोश है।

हनुमान जी की मूर्ति चोरी

घटना बैतूल जिले के खेड़ीसांवलीगढ़ की है जहां बैतूल-भैंसदेही रोड पर स्थित छोटे हनुमान मंदिर से चोर हनुमान जी की 11 किलो वजनी पीतल की प्रतिमा चोरी कर ले गए हैं। मंदिर से भगवान की प्रतिमा चोरी होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदाधिकारियों ने चोरी की घटना से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। जिसके बाद खेड़ी चौकी प्रभारी इफरान कुरैशी जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे। घटना को लेकर बताया गया कि 19 जुलाई शुक्रवार रात को अज्ञात चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

हनुमान गुफा के नाम से जाना जाता है स्थान

पुलिस ने मौके का निरीक्षण करने के बाद जल्द ही चोरों को पकड़ने की बात कही है। चोरी की घटना को लेकर हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए। बताया गया कि यह प्रसिद्ध क्षेत्र है जिस स्थान को हनुमान गुफा के नाम से जाना जाता है, यहां एक झरना भी है। जहां नीचे एक अन्य हनुमान प्रतिमा स्थापित है। यहां बैतूल से बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

Related Articles

Back to top button