Blogप्रशासनमध्यप्रदेश

एमपी के जबलपुर में कठौंदा स्थित पटाखा बाजार में आग से मचा हड़कंप, आग बुझाने नगर निगम की टीम फायर ब्रिगेड के साथ मौजूद, कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मामले की जांच के दिए निर्देश

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

जबलपुर- मध्यप्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर कठौंदा स्थित पटाखा बाजार में भीषण आग गई। जिसे बुझाने के लिए नगर निगम की 7 दमकल वाहन और कई टैंकर समेत फायर फाइटर मौके पर मौजूद है। कई किलोमीटर दूर तक पटाखा बाजार की आग का धुआं नजर आ रहा है। कई पटाखा दुकानों में आग फैलने से पटाखे फूटने लगे। जिससे आसपास के इलाकों के अफरा-तफरा मच गई। पुलिस और प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंच गई। दमकल कर्मी आग पर काबू में जुटे हुए हैं।

लाखों का सामान जलकर खाक

व्यापारियों का लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन लाखों का नुकसान हुआ है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button