प्रशासनमध्यप्रदेश

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में न हो कोई व्यवधान समय-सीमा में करें सभी कार्य पूर्ण – सीईओ जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत

कलयुग की कलम से राकेश यादव

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में न हो कोई व्यवधान समय-सीमा में करें सभी कार्य पूर्ण – सीईओ जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत

कलयुग की कलम कटनी – जिले में 16 जून से शालाओं में छात्र-छात्राओं के विधिवत अध्यापन कार्य प्रारंभ करने को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत के निर्देशन व मार्गदर्शन में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बैठक में 16 जून से शालाओं में बच्चों की उपस्थिति के पूर्व समय सीमा में सभी मरम्मत कार्य,शालाओं की रंगाई पुताई, नामांकन, मैपिंग, पुनः परीक्षा में शत-प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति सहित सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी स्थिति में जर्जर भवनों में शालाओं का संचालन न किया जाए। साथ ही 16 जून से ही अध्ययन व अध्यापन का कार्य शालाओं में सुनिश्चित किया जाए व बैठक में प्रत्येक जन शिक्षक को निपुण लक्ष्य प्राप्त करने हेतु 5 शालाओं का लक्ष्य दिया गया। उक्त के संबंध में लक्ष्य पूर्ण करने पर 5 सितंबर शिक्षक दिवस को संबंधित शिक्षक व जन शिक्षक को सम्मानित किया जावेगा।

इस दौरान जिला परियोजना समन्वयक प्रेम नारायण तिवारी और सहायक परियोजना समन्वयक राम भूषण अग्निहोत्री, सुबरन सिंह राजपूत,अनिल त्रिपाठी प्रीति सिंह, प्रतिभा गर्ग, सहायक यंत्री कोमल प्रसाद कोल,स्थापना प्रभारी राकेश झारिया सहित सभी बीआरसीसी बीएससी जन शिक्षक व उप यंत्री उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button