प्रशासनमध्यप्रदेश

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने समाधान ऑनलाइन के दौरान सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कलेक्टर को दी शाबाशी कटनी से कलेक्टर श्री यादव सहित अन्य अधिकारी वर्चुअली जुड़े रहे

कलयुग की कलम से राकेश यादव

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने समाधान ऑनलाइन के दौरान सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कलेक्टर को दी शाबाशी कटनी से कलेक्टर श्री यादव सहित अन्य अधिकारी वर्चुअली जुड़े रहे

कलयुग की कलम कटनी – मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम के दौरान नागरिकों की समस्यायें सुनीं। उन्होंने कहा कि आमजन का कल्याण ही राज्य सरकार का प्रमुख लक्ष्य है। मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में पिछले 6 माह से कटनी जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कटनी कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की सराहना की। मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने शुक्रवार को मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समाधान ऑनलाइन में विभिन्न जिलों के नागरिकों के लंबित प्रकरणों में समाधान करवाया। इस दौरान मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इधर कटनी जिले से कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव वर्चुअली जुड़े रहे। इसके अलावा वनमंडलाधिकारी श्री गौरव शर्मा, जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहेरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, कार्यपालन यंत्री पीएचई कालू सिंह डामोर और निगमायुक्त नीलेश दुबे एवं जिला प्रबंधक लोकसेवा दिनेश विश्‍वकर्मा भी वर्चुअली जुड़े रहे।

Related Articles

Back to top button