कलेक्टर श्री यादव ने किया जिला स्तरीय अधोसंरचना निर्माण कार्य मॉनिटरिंग कमेटी का गठन कमेटी को प्रत्येक माह में कम से कम एक बैठक करनी होगी
कलयुग की कलम से राकेश यादव
कलेक्टर श्री यादव ने किया जिला स्तरीय अधोसंरचना निर्माण कार्य मॉनिटरिंग कमेटी का गठन कमेटी को प्रत्येक माह में कम से कम एक बैठक करनी होगी
कलयुग की कलम कटनी-कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा समग्र शिक्षा अभियान एवं पी.एम.श्री योजना के तहत स्वीकृत अधोसंरचना निर्माण कार्याे हेतु उपयुक्त भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने व निर्माण कार्याे को निर्धारित स्पेसिफिकेशन व प्रोविजन में निर्धारित गुणवत्ता से समय-सीमा मे पूर्ण कराने तथा जारी राशि के व्यय की समीक्षा समय-समय पर करने हेतु जिला स्तरीय अधोसंरचना निर्माण कार्य मॉनीटरिंग कमेटी का गठन किया है।

गठित कमेटी के अध्यक्ष जिला कलेक्टर तथा सदस्य सचिव जिला शिक्षा अधिकारी होंगे। कमेटी में सदस्य के रूप मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, कार्यपालन यंत्री भवन पी डव्ल्यूडी पीआईयू कटनी, कार्यपालन यंत्री पीडव्लयूडी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक रमसा और सहायक यंत्री, उपयंत्री जिला शिक्षा केन्द्र होगें।
कमेटी की भूमिका एवं उत्तरदायित्व
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने गठित कमेटी को स्कूल भवन, अतिरिक्त कक्ष हाई एवं हायर सेकेण्डरी सुदृढीकरण के निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृत परिसर में अथवा उसी राजस्व ग्राम,शहर में नजदीकी स्थल पर उपयुक्त एवं पर्याप्त भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करनें के निर्देश दिए है। गठित कमेटी अधोसंरचना निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो इस हेतु अनुमोदित निर्माण एजेंसियो, एसएमडीसी, एसएमसी को प्रदायित निर्माण कार्यों की प्रगति एवं किये गये व्यय की समीक्षा करेगी ताकि निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण हों सके। राज्य स्तर से जारी होने वाले आदेश एवं निर्देशों के पालन की समीक्षा प्रतिमाह कमेटह करे करना होगा साथ ही आवश्यकतानुसार सुझाव भी देना होगा। कमेटी को प्रत्येक माह में कम से कम एक बैठक करनी होगी। जिसकी जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी की होगी। जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, पीएमश्री सदस्य सचिव को विषयांकित में कृत कार्यवाही की जानकारी कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करनी होगी। जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, पीएमश्री सदस्य सचिव को निर्माण कार्यों की प्रगति एवं किये गये व्यय की समीक्षा का प्रतिवेदन संचालनालय में प्रस्तुत करना होगा।




