प्रशासनमध्यप्रदेश

कटनी कलेक्‍टर श्री दिलीप यादव व जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने जनपद पंचायत ढीमरखेडा के खिरवा पौड़ी ग्राम में स्थित गौशाला का किया औचक निरीक्षण

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने शुक्रवार की शाम स्‍लीमनाबाद-उमरियापान-ढीमरखेड़ा मार्ग में घुमंतु गौवंशों को ढीमरखेड़ा के समीप स्थित खिरवा पौड़ी गांव की गौशाला में गौवंश रखने की व्‍यवस्‍थाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत मौजूद रहे।

खिरवा पौड़ी की गौशाला को संचालित कर रहे महर्षि महेश योगी विद्यापीठ करौंदी के पदाधिकारी से चर्चा किया और इस गौशाला का जीर्णोद्धार, मरम्‍मत और सुधार कर व्‍यवस्थित और नया स्‍वरूप देकर यहां गौवंश के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिये।ताकि इस गौशाला में नेशनल हाइवे और ढीमरखेड़ा-स्‍लीमनाबाद सड़क में विचरण करने वाले आवारा गौवंश को खिरवा पौड़ी गौशाला में रखा जा सके। इस गौशाला में करीब 400 गौवंशों को रखे जाने की व्‍यवस्‍था होगी।

इन गौवंशों के भूसा-चारा और पानी का प्रबंध सुनिश्चित करने जनपद पंचायत के सीईओ श्री कोरी को निर्देशित किया। आवश्‍यकता के अनुरूप भविष्‍य में इसी गौशाला से लगे हुये क्षेत्र में गौ-आश्रय स्‍थल के और विस्‍तार के संबंध में भी कलेक्‍टर श्री यादव ने एसडीएम और जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देशित किया।

इस मौके पर एसडीएम ढीमरखेड़ा निधि सिंह गोहल, तहसीलदार आशीष अग्रवाल, जनपद पंचायत सीईओ यजुवेन्‍द्र कोरी, पशु चिकित्‍सक डॉ.सोनी, आरईएस के सहायक यंत्री श्री केशरवानी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button