प्रशासनमध्यप्रदेश

ढीमरखेड़ा पुलिस ने पकड़ा शातिर वाहन चोर, तीन मोटरसाइकिलें बरामद चाबी लगी गाड़ियों को निशाना बनाता था चोर,

कलम की कलम से राकेश यादव

ढीमरखेड़ा पुलिस ने पकड़ा शातिर वाहन चोर, तीन मोटरसाइकिलें बरामद चाबी लगी गाड़ियों को निशाना बनाता था चोर,

कलयुग की कलम ढीमरखेड़ा – थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने टीम बनाकर मोटरसाइकिल चुराने वाले शातिर चोर से की तीन बाइक बरामद, थाना प्रभारी ने नागरिकों से अपील की है कि वाहन पार्क करते समय चाबी कभी भी वाहन में न छोड़ें और सतर्क रहें।

पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया तथा एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में ढीमरखेड़ा थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे ने बताया कि 29 सितम्बर 2025 को वाहन चोरी के एक प्रकरण में पकड़े गए आरोपी बसंत प्रसाद पिता मुन्नीलाल साहू (30 वर्ष), निवासी ग्राम खमतरा से कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने दो मोटरसाइकिल जिला उमरिया से तथा एक मोटरसाइकिल जिला कटनी से चोरी करने की बात स्वीकार की। आरोपी बेहद चालाकी से उन दोपहिया वाहनों को निशाना बनाता था जिनमें वाहन चालक चाबी लगी छोड़ देते थे और मौके का फायदा उठाकर वाहन लेकर फरार हो जाता था।ढीमरखेड़ा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीनों मोटरसाइकिलें बरामद कर ली हैं, जिनमें क्रमांक टढ 54 टअ 0191, एमपी 21 टऊ 1618 और एमपी 21 एमएफ 1971 शामिल हैं। इनमें से दो वाहन उमरिया जिले के कोतवाली और चंदिया थाना क्षेत्र से तथा एक वाहन कटनी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी की गई थीं। आरोपी के विरुद्ध धारा 35(1)(2) बीएनएसएस तथा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में सउनि जयचंद उईके, आरक्षक कमोद कोल एवं आरक्षक देवेंद्र अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनकी सतर्कता, त्वरित कार्रवाई और बेहतरीन टीमवर्क के कारण ही पुलिस को यह सफलता मिली।

ढीमरखेड़ा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और आमजन में पुलिस के प्रति भरोसा और मजबूत होगा। स्थानीय नागरिकों ने भी थाना प्रभारी एवं उनकी टीम की त्वरित कार्रवाई और अपराधियों पर शिकंजा कसने के प्रयासों की सराहना की है।

Related Articles

Back to top button