प्रशासनमध्यप्रदेश

ढीमरखेड़ा के सिमरिया स्कूल में जिला पंचायत सीईओ बनी अध्यापिका,नन्हे मुन्ने बच्चों से संवाद कर ली पढ़ाई की जानकारी सुश्री कौर ने बच्चों शबनम, शिवानी और वंदना की हाजिर जवाबी पर करी सराहना, थपथपाई पीठ

कलयुग की कलम से राकेश यादव

ढीमरखेड़ा के सिमरिया स्कूल में जिला पंचायत सीईओ बनी अध्यापिका,नन्हे मुन्ने बच्चों से संवाद कर ली पढ़ाई की जानकारी सुश्री कौर ने बच्चों शबनम, शिवानी और वंदना की हाजिर जवाबी पर करी सराहना, थपथपाई पीठ

कलयुग की कलम ढीमरखेड़ा – गुरुवार को जिला पंचायत की सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत ने भ्रमण के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की नब्ज़ टटोलने के साथ-साथ शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया। सुश्री कौर ने ग्राम सिमरिया स्कूल की कक्षा चौथी की छात्राओं शबनम, शिवानी और वंदना से सवाल पूछे और पढ़ाई के संबंध में चर्चा की एवं अध्यापिका की भांति पढ़ाया भी। संवाद करते हुए बच्चों ने भी बड़ी बेबाकी से प्रश्नों के उत्तर दिए। विद्यार्थियों की हाजिर जवाबी सुनकर जिला पंचायत की सीईओ सुश्री कौर ने मुक्त कंठ से सराहना करते हुए पीठ थपथपाई। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया।

*उपस्थिति पंजी का अवलोकन*

जिला पंचायत सीईओ सुश्री कौर ने इस दौरान उपस्थिति पंजी सहित अन्य शैक्षणिक रजिस्टरों का अवलोकन किया। उन्होंने शाला के शिक्षकों से भी शिक्षा के स्तर को उन्नत करने सार्थक प्रयास करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यही बच्चे कल के स्वर्णिम भारत के भविष्य निर्माता हैं। पढ़ाई की नींव ठोस होगी तो छात्र-छात्राएं अलग-अलग क्षेत्र में अपने स्कूल, समाज और इलाके का नाम गौरवान्वित करेंगे।

*मध्यान्ह भोजन को परखा*

सुश्री कौर ने छात्र-छात्राओं हेतु तैयार किया जा रहे मध्यान्ह भोजन दाल, सब्जी को बाल्टी में चम्मच चलाकर परखा। ओम स्वसहायता समूह द्वारा संचालित मध्यान्ह भोजन को स्वच्छता के साथ बनाए जाने एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु हेतु निर्देशित किया। इस दौरान जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी यजुवेंद्र सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button