मध्यप्रदेश

रीवा से सतना जन्मदिन मनाकर लौट रहे युवाओं की तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, 4 की मौत 1 गंभीर

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

सतना के रामपुर बाघेलान-मनकहरी ओवरब्रिज के उपर तेज रफ्तार अनि‍यंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार में 5 दोस्त सवार थे, जो जन्मदिन पार्टी मनाकर रीवा ले लौट रहे थे। इधर, घटना की जानकारी लगते ही रामपुर बाघेलान थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार में फंसे सभी सवारों को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। इस दौरान एक युवक की मौत की पुष्टि मौके पर ही कर दी गई थी, जबकि अन्य तीन लोगों को एंबुलेंस के जरिए तत्काल सतना जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन यहां डॉक्टरों द्वारा परीक्षण किए जाने के बाद अन्य तीन सवारों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे में 4 दोस्तों की गई जान, जिसका जन्मदिन वो मौत से जंग लड़ रहा

बता दें कि हादसे में जान गवाने वालों की पहचान हो गई है। इनमें 26 वर्षीय शिवा पांडे पिता श्याम सुंदर निवासी पुष्पराज कॉलोनी, 32 वर्षीय नितिन पांडे निवासी पन्नीलाल चौक सतना, 35 वर्षीय शिबू पांडे निवासी सर्किट हाउस और 30 वर्षीय शानू खान निवासी दयानन्द स्कूल के पास के रूप में हुई है। जबकि हादसे में घायल कृष्ण चंद्र जोसी घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे में घायल घायल कृष्ण चंद्र का जन्म दिन था, जिसकी पार्टी मनाकर सभी दोस्त रीवा से लौट रहे थे।

Related Articles

Back to top button