प्रशासनमध्यप्रदेश

आरटीओ ने की स्कूल बसों की जांच, की फिटनेस निरस्त जिले में चल रही समस्त यात्री बसों की भी जांच की गयी।

कलयुग की कलम से राकेश यादव

आरटीओ ने की स्कूल बसों की जांच, की फिटनेस निरस्त जिले में चल रही समस्त यात्री बसों की भी जांच की गयी।

कलयुग की कलम कटनी – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर मंगलवार को अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा जिले में पंजीकृत स्कूल बसों की जांच की गयी।

जांच के दौरान देल्ही पब्लिक स्कूल की 2 बसों पर सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाईन के अनुसार स्पीड लिमिट डिवाईस, व्हीएलटीडी, पैनिक बटन एवं अग्नि शमन यंत्र नहीं पाये जाने के कारण फिटनेस निरस्त की कार्यवाही की गयी।

इसके अलावा जिले में चल रही समस्त यात्री बसों की भी जांच की गयी। जिसमें 5 बसों पर भी स्पीड लिमिट डिवाईस, व्हीएलटीडी, पैनिक बटन एवं अग्नि शमन यंत्र नहीं पाये जाने पर फिटनेस निरस्तीकरण की कार्यवाही करते हुये वाहन जब्त कर कुठला थाना कटनी में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया।

Related Articles

Back to top button