भटकवां से सहलावन मार्ग पर बनी पुलिया के दोनों ओर कटाव होने से दुर्घटना का खतरा पिछली बारिश में हुई थी क्षतिग्रस्त
कलयुग की कलम से राकेश यादव

भटकवां से सहलावन मार्ग पर बनी पुलिया के दोनों ओर कटाव होने से दुर्घटना का खतरा पिछली बारिश में हुई थी क्षतिग्रस्त
कलयुग की कलम उमरिया पान -प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी सहलावन से भटकवां रोड की पुलिया पिछली बरसात में क्षतिग्रस्त हो गई थी, क्योंकि रोड के दोनों ओर कटाव होने के कारण पुलिया की स्थिति खराब हो गई थी। अभी तक इसका मरम्मत कार्य नहीं कराया गया है, जिससे आने वाली बरसात में किसी बड़ी दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।


ग्रामीण जनों की गुहार
ग्रामीण जनों ने शासन से गुहार लगाई है कि पुलिया का मरम्मत कार्य जल्द से जल्द कराया जाए, ताकि आने वाली बरसात में किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके। ग्रामीण जनों का कहना है कि पुलिया की खराब स्थितिक बरसात न लगने के पहले जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा पुलिया के दोनों ओर कटाव को ठीक करवा देना चाहिए ताकि बरसात में ग्रामीण जनों को परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ेगा।
पुलिया की खराब स्थिति
पुलिया की खराब स्थिति के कारण यातायात के लिए खतरा बना हुआ है। पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है, जिससे जान-माल की हानि हो सकती है। रोड के दोनों ओर कटाव होने के कारण पुलिया की स्थिति और भी खराब हो गई है।
शासन की जिम्मेदारी
शासन की जिम्मेदारी है कि वह पुलिया का मरम्मत कार्य जल्द से जल्द कराए, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके। शासन को ग्रामीण जनों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए और पुलिया का मरम्मत कार्य जल्द से जल्द कराना चाहिए।
 
				 
					
 
					
 
						


