*राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई गांजा तस्करी में गिरफ्तार*
सतना जिले में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई अनिल बागरी को रामपुर बघेलान पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से तस्करी में उपयोग की जा रही कार भी बरामद की।
पुलिस के अनुसार अनिल बागरी और उसके साथी पंकज सिंह के कब्जे से 46 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 9.22 लाख रुपए बताई जा रही है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एडिशनल एसपी प्रेमलाल धुर्वे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मरौहा गांव में दबिश दी गई, जहां धान की बोरियों के नीचे छिपाकर रखे गए 48 पैकेट गांजा मिले। पंकज सिंह ने पूछताछ में बताया कि तस्करी में अनिल बागरी के अलावा उसका बहनोई शैलेंद्र सिंह भी शामिल है, जो फिलहाल बांदा जेल में बंद है।
दोनों आरोपियों को विशेष अदालत ने 19 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मामले पर प्रतिक्रिया के लिए राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। वहीं मंत्री के पिता जय प्रताप बागरी स्वास्थ्य कारणों से बयान नहीं दे सके।पुलिस की जांच जारी है।



