मध्यप्रदेश के कटनी जिले में नए केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। पुराने गर्ल्स कॉलेज में कक्षा 1 से लेकर के पांच तक संचालन शुरू किया जा रहा है। आवेदन फार्म वितरण करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन पंजीकरण का काम कराया गया। हजारों की तादाद में लोग बच्चों का एडमिशन कराने के लिए फार्म लेने पहुंचे। इस दौरान गहमा गहमी का माहौल निर्मित हो गया। इसके बाद भी लोग नहीं मान रहे थे पहले फार्म प्राप्त करने के चक्कर में जमकर विवाद की स्थिति बन रही थी। इसको लेकर के पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा।