प्रशासनमध्यप्रदेश

कटनी जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने किया पदभार ग्रहण। प्रेस वार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों से हुए परिचय में बोले निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता लोकतंत्र की ताकत,पुलिस-प्रशासन करेगा हरसंभव सहयोग।

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कटनी जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने किया पदभार ग्रहण। प्रेस वार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों से हुए परिचय में बोले निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता लोकतंत्र की ताकत,पुलिस-प्रशासन करेगा हरसंभव सहयोग।

कलयुग की कलम कटनी -नवागत पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा (भारतीय पुलिस सेवा – 2019 बैच) ने दिनांक 4 जून 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उन्होंने सभी औपचारिक कार्यवाहियों को पूर्ण करते हुए पदभार ग्रहण किया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।

जिम्मेदारी संभालते ही उन्होंने जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों से सौजन्य भेंट कर जिले की कानून व्यवस्था की वर्तमान स्थिति, अपराध नियंत्रण की प्राथमिकताएं एवं लंबित प्रकरणों की समीक्षा पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पुलिसिंग की प्राथमिकता जनता में सुरक्षा की भावना को मज़बूती देना और अपराध पर त्वरित नियंत्रण होना चाहिए।

इसके उपरांत कंट्रोल रूम कटनी में जिले के इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ पत्रकारों से एक परिचयात्मक प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने मीडिया से संवाद करते हुए अपने दृष्टिकोण को साझा किया।

प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने कहा कि वे एक ऐसी पुलिसिंग व्यवस्था के पक्षधर हैं जो जनोन्मुखी हो, पारदर्शी हो और जनता के विश्वास पर खरी उतरे। उन्होंने पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मज़बूती में पत्रकारों की भूमिका आधारस्तंभ जैसी है और पुलिस प्रशासन इस स्तंभ को पूरा सम्मान देता है।

उन्होंने कहा कि मीडिया और पुलिस दोनों ही समाज के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, जिनकी पारस्परिक समन्वय और संवाद से ही एक बेहतर और सुरक्षित समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने सभी पत्रकारों से आग्रह किया कि वे जनसमस्याओं, अपराधों, अव्यवस्थाओं और पुलिस की कमियों को निडर होकर सामने लाएं, ताकि पुलिस विभाग उनके समाधान की दिशा में प्रभावी कार्यवाही कर सके।पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि जिले में कार्यरत सभी मीडिया कर्मियों को पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा तथा किसी भी प्रकार की रिपोर्टिंग में उन्हें प्रशासन की ओर से कोई असहयोग नहीं होगा। उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर बल दिया कि पत्रकारिता में निष्पक्षता, तथ्यों की पुष्टि और सार्वजनिक हित सर्वोपरि होना चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि जनता और पुलिस के बीच की कड़ी बनकर पत्रकार सकारात्मक भूमिका निभाएं, जिससे न केवल अपराधों पर नियंत्रण संभव हो, बल्कि प्रशासन और आमजन के बीच विश्वास का पुल भी और अधिक मजबूत हो सके।

प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जिले में यातायात व्यवस्था में सुधार, अवैध गतिविधियों पर कठोर नियंत्रण, नशीली पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाना, महिला एवं बाल सुरक्षा, साइबर अपराधों पर नजर रखने और थानों में जनसुनवाई की प्रक्रिया को और अधिक संवेदनशील एवं जवाबदेह बनाने जैसे प्राथमिक बिंदुओं को चिन्हित किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, डीएसपी मुख्यालय उमराव सिंह सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी  उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button