मध्यप्रदेश

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान कबीर दास का पार्थिव शरीर छिंदवाड़ा स्थित उनके पेतृक गांव पहुंचा, अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

आपको बता दें कि कबीर दास जम्मू कश्मीर के कठुआ इलाके में हुई आतंकी मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था।

सीआरपीएफ की डीआईजी नीतू सिंह ने आज उनके आवास पर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की और साथ ही परिवार को सांत्वना दी। सीआरपीएफ जवान कबीर दास उढ़के की मां इंद्रावती उड़के ने कहा कि, घटना से पहले बेटे ने उनसे करीब 2 बजे फोन पर बात की थी। उस समय उसने वादा किया था कि ‘मां मैं जल्दी ही घर आउंगास तू चिंता न कर।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘बेटे ने अपना वादा पूरा किया वो जल्दी तो आ गया, लेकिन पता नहीं थी कि शहीद होकर घर आएगा।’

Related Articles

Back to top button